मेले में हेलीकॉप्टर से होती है श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली में अबकी बार 30 जनवरी को होने वाले कल्याणपुरा कुहाड़ा के भैरु मंदिर में लक्खी मेले के दौरान आने वाले हेलीकॉप्टर के लिए पक्का हेलीपैड बना दिया गया है। इस मेले में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है और श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की व्यवस्था की जाती है। साथ ही मेले में आमंत्रित कई अतिथि भी हेलीकॉप्टर से ही आते हैं। इसके साथ ही मेले की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। इस दौरान जयराम जेलदार, लक्ष्मी नारायण, लाला भूत, बलराम, संजय, रतिराम, सुभाष हवलदार, दिनेश कंपाउंडर, प्रवीण कुमार, मोदीराम सहित अनेक लोग मौजूद रहे। ज्ञात रहे कि मेले में 125 क्विंटल से अधिक चूरमे की प्रसादी बनती है, जिसमें 10 क्विंटल घी डाला जाता है। चूरमे को तैयार करने के लिए जेसीबी की सहायता ली जाती है। इसके अलावा 80 क्विंटल दही-रायता तथा 25 क्विंटल दाल बनाई जाती है। दही-चूरमे का भैरूजी को भोग लगाया जाता है। इसके बाद पंगत-प्रसादी वितरित की जाती है।