चौथे जागरण में उमड़ा भक्तों का सैलाब
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के बड़ाबास मौहल्ला स्थित बिहारी जी मंदिर में नीले के सारथी ग्रुप द्वारा चौथा भव्य माता का जागरण आयोजित किया गया। यह ग्रुप पिछले चार वर्षों से निरंतर माता रानी के जागरण का आयोजन करता आ रहा है। जागरण की शुरुआत डा.अनुज शास्त्री द्वारा दीप प्रज्जवलन से हुई। भजन गायक कमलेश प्रजापत खेतड़ी और नरेश सिंह शेखावत जयपुर ने माता रानी की महिमा का गुणगान कर भक्तों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम में श्रीराम सत्संग मंडल, लंगूर सेवा समिति व सुंदरकांड समिति के सदस्य भी मौजूद रहे। इस दौरान ग्रुप के सदस्य महेश गर्ग का जन्मदिन भी हर्षोल्लास से मनाया गया और कलाकंद का केक वितरित किया गया। मनोज भारद्वाज ने बताया कि ग्रुप के युवा सदस्य धार्मिक आयोजनों के साथ सेवा कार्यों में भी अग्रणी हैं। ये टीम 25 महीने से श्याम जागरण, 23 महीने से सुंदरकांड और श्रावण में शिवपुराण सहित भागवत कथा का आयोजन करती आ रही है, साथ ही वानरों के लिए रोटी सेवा भी नियमित रूप से करती है। कार्यक्रम में राजेश सवाईका, युवा भाजपा नेता रजत जिंदल, पार्षद मनोज गौड, सुनील कुमावत, सोनू अग्रवाल, महेश गर्ग, पराग गुप्ता, आशोक मीणा, आशीष शर्मा, आदित्य शर्मा, अभिषेक शर्मा, दीपांशु भारद्वाज, रघुवीर सैनी, प्रदीप पायला, अनिल अग्रवाल व रोहित गुप्ता समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।