KOTPUTLI-BEHROR: सिद्धांतवाद और परोपकार स्काउटिंग की पहचान: कुशवाहा

KOTPUTLI-BEHROR: सिद्धांतवाद और परोपकार स्काउटिंग की पहचान: कुशवाहा

राज्य पुरस्कार अभिशंषा शिविर का आयोजन

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
स्काउट व गाइड संघ, कोटपूतली की ओर से समीप के मोहनपुरा ग्राम स्थित महात्मा गांधी विद्यालय में जारी राज्य पुरस्कार अभिशंषा शिविर के दौरान शुक्रवार को भी विभिन्न गतिविधियां आयोजित हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अल्ट्राटेक कम्यूनिटी वेलफेयर फाउण्डेशन के मुख्य प्रबंधक राजेन्द्र कुमार कुशवाहा थे। उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल अशोक कुमार सुरेला ने झण्डारोहण कर शिविर का शुभारम्भ किया। इस दौरान कुशवाहा ने कहा कि स्काउट बने रहना अपने आप में गर्व की बात होती है। उन्होंने नियम और प्रतिज्ञा की चर्चा करते हुए कहा कि स्काउट्स ताउम्र अपने सिद्धांतों पर चलता है और हमेशा परोपकारी बना रहता है। इस मौके पर अतिथियों का स्कार्फ पहनाकर अभिनंदन किया गया। प्राचार्य अशोक कुमार सुरेला ने आभार व्यक्त किया। एडीसी ट्रेनिंग हंसराज यादव ने बताया कि शिविर में चार स्थानीय संघ से कुल 207 संभागी भाग ले रहे हैं। शिविर संचालक कैलाश चंद गौड ने संभागियों को शिविर कौशल के बारे में विस्तार से बताया। जिला संगठन आयुक्त शरद शर्मा ने शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। संचालन ख्यालीराम सैनी ने किया। इस दौरान विराटनगर सचिव फूलचंद मीणा, कोटपूतली सचिव रामबीर यादव, सीताराम गुप्ता, कमलेश कुम्हार, हीरालाल स्वामी, हंसराज रावत, नत्थूराम यादव, श्रीराम, रोहिताश सैनी, मुकेश सैनी, मदनलाल सूद, हंसराज वर्मा, संदीप जांगिड़, अतुल आर्य व कपिल यादव समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *