KOTPUTLI-BEHROR: होनहारों का जलवा, कई छात्रों ने पाए 95 प्रतिशत से अधिक अंक

KOTPUTLI-BEHROR: होनहारों का जलवा, कई छात्रों ने पाए 95 प्रतिशत से अधिक अंक

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के न्यू पैरागोन स्कूल ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता के साथ शिक्षा जगत में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालयए शिक्षकों और अभिभावकों का मान बढ़ाया है। साइंस वर्ग में छात्र अशोक कसाना ने 96.80 प्रतिशत, प्रियांशी गुर्जर ने 96.60, रितिका पोसवाल ने 95.20, प्रिया गुर्जर ने 94.40, दिव्या यादव और पायल सैनी ने 93.80, यश सोनी व सारिका ने 93.40, रुबी सैनी ने 91.60, कुमकुम स्वामी व मनीषा पूनिया ने 90.80 और कोमल गुर्जर ने 90 अंक प्राप्त किए। विद्यालय के कुल 87 विद्यार्थियों ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता की नई मिसाल कायम की। इनमें से 3 विद्यार्थियों ने 95 से अधिक, 12 विद्यार्थियों ने 90 से अधिक, 50 विद्यार्थियों ने 80 से अधिक तथा 87 विद्यार्थियों ने 70 से अधिक अंक प्राप्त किए। विद्यालय के चेयरमैन कैलाश चंद सैनी ने 90 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को माला व साफा पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। उन्होंने छात्रों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों की लगन और अभिभावकों के सहयोग को इस सफलता का मूल कारण बताया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधक लेखराज सैनी, प्राचार्य राजेंद्र यादव व प्रधानाध्यापिका पूजा सैनी ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में डा.हेमंत सैनी, कृष्ण कुमार, राकेश कुमावत, विक्रम सैनी, पिंटू जांगिड़, संजय, विष्णु यादव सहित कई अभिभावक उपस्थित रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *