हिंदू संगठनों ने किया विरोध-प्रदर्शन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
बांग्लादेश में हिंदू समाज पर लगातार हो रहे दमन और इस्कॉन मंदिर के संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के विरोध में विभिन्न हिंदू संगठन के लोगों ने अपना रोष व्यक्त करते हुए स्थानीय नगर परिषद कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार और हत्या के खिलाफ नारे भी लगाते हुए बांग्लादेश सरकार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। प्रदर्शन में संत, महंत, जनप्रतिनिधि, युवा सहित सर्व हिंदू समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। संतों ने आह्वान किया कि अब परिस्थितियों को देखकर हिंदू समाज को संगठित होना ही पड़ेगा। यही एक उपाय है, जिससे आसुरी शक्तियों को धराशाई किया जा सकता है। ज्ञापन के माध्यम से भारत सरकार से मांग की गई है कि बांग्लादेश में होने वाले अत्याचारों पर तुरंत संज्ञान लेकर वहां के हिंदू समाज की रक्षा की जाए। इस दौरान रिवाला धाम मलपुरा के महंत गणेशानंद महाराज, रामरतन दास महाराज, गुरुदास महाराज, तेजस दास महाराज, अरुण सैनी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।