KOTPUTLI-BEHROR: जयसिंह गौशाला में गोवंश संरक्षण के लिए उपलब्ध कराई ट्रैक्टर ट्रॉली

KOTPUTLI-BEHROR: जयसिंह गौशाला में गोवंश संरक्षण के लिए उपलब्ध कराई ट्रैक्टर ट्रॉली

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली क्षेत्र प्रवासी संघ चैरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई की ओर से यहां जयसिंह गौशाला में गोवंश संरक्षण के लिए एक ट्रैक्टर ट्रॉली उपलब्ध कराई गई है। इस मौके पर भामाशाह कैलाश चंद गुप्ता मोरीजावाला व वीरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि सभी के सहयोग से यह कार्य संभव हो पाया है। गौशाला के कार्यकारिणी सदस्य पार्षद मनोज गौड़ ने ट्रैक्टर ट्रॉली के लिए हमसे बात की थी जिस पर हमने ट्रस्ट के अन्य सदस्यों से बात कर ट्रैक्टर-ट्रॉली भेंट की। भामाशाह कैलाश अग्रवाल ने गौशाला में प्रतिमाह एक वर्ष तक एक-एक सवामणि कराने की साथ ही विरेन्द्र अग्रवाल ने हर महीने गौशाला में सवामणी करने की बात कही। ट्रस्ट के सदस्यों ने गौशाला में हर संभव जरुरी सहयोग का भरोसा दिलाया। चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों में शामिल कैलाश गुप्ता मोरीजावाला, वीरेंद्र अग्रवाल, सुंदरलाल अग्रवाल, अजय गुप्ता, दिनेश मित्तल, मनोज अग्रवाल, रौनक गुप्ता, सरोज गुप्ता, मिथलेश अग्रवाल, स्वाती अग्रवाल व दीपक गुप्ता के शनिवार को यहां पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया। भामाशाह ट्रैक्टर ट्राली के साथ राजमार्ग से रवाना हुए। रास्ते में इनका जगह-जगह पुष्प वर्षा कर लोगों ने स्वागत किया। और जयसिंह गौशाला पहुंचने पर उनका अभिनंदन किया गया। गौशाला में सवामणि करने वाले भामाशाह मनोज अग्रवाल, डा.अश्वनी गोयल, पवन दीवान, महेश गर्ग व अशोक चौधरी का सम्मान किया गया। जयसिंह गौशाला के अध्यक्ष सुरेश पायनियर, बजरंगलाल शर्मा, मनोज गौड, सुरेश मोठूका व किशन शरण ने गोवंश के संरक्षण के लिए संचालित गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। संचालन कैलाशचंद पंसारी ने किया। कार्यक्रम में गोशाला के संरक्षक मोजीराम, महामंत्री नंदराम व सुरेन्द्र बालासिया आदि ने भागीदारी निभाई।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *