कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली सीमेंट वक्र्स की इकाई अल्ट्राटेक कम्युनिटी वेलफेयर फाउंडेशन, मोहनपुरा ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का आयोजन मानव संसाधन के कार्मिक एवं प्रशासन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप शर्मा के निर्देशन में आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल मोहनपुरा, अल्ट्राटेक कॉलोनी में किया गया। इस अवसर पर कपिल जोशी विभागाध्यक्ष, ईआर, राजेंद्र कुशवाह, हेमंत श्रीवास्तव, विजय यादव, अशोक सुरेलिया, एनएम श्रीमती रमेश यादव एवं श्रीमती भागेश यादव उपस्थित थे। अल्ट्राटेक कम्युनिटी वेलफेयर फाउंडेशन मोहनपुरा राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत पल्स पोलियो कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए कई दिनों से लगन से काम कर रहा है। टीम जनाना अस्पताल कोटपूतली, रघुनाथपुरा, नारेहड़ा, राजनौता एवं शुक्लाबास सेक्टर सहित 75 गांवों में जागरूकता फैला रही है। ट्रस्ट की टीम ने इन गांवों में पर्चे बांटे, स्कूलों से संपर्क किया तथा प्रत्येक बूथ पर सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
2024-12-09