KOTPUTLI-BEHROR: ड्यूटी से गायब रहे 80 कर्मचारियों पर गिरी गाज

कलेक्टर के आदेश पर सभी के वेतन रोके, नोटिस जारी

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा 3 दिसंबर तक आयोजित की जाने वाली पशु परिचर सीधी भर्ती परीक्षा के दौरान पहले दिन जिले भर में कुल 80 कर्मचारी गायब मिले। सूचना मिलते ही तुरंत कलेक्टर कल्पना अग्रवाल एक्शन में आ गई। कलेक्टर का आदेश जारी होते ही जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी कर्मचारियों के वेतन रोक दिए तो वहीं कार्रवाई के लिए नोटिस भी जारी किए गए। जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल के मुताबिक, परीक्षा में नियुक्त वीक्षकों की डयूटी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से लगाई गई थी। जिसमें केन्द्राधीक्षकों द्वारा अवगत कराया गया कि जिले भर में कुल 80 कर्मचारी ड्यूटी से बगैर सूचना के नदारद रहे हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई का आदेश मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी ने अनुपस्थित रहे कार्मिकों का परीक्षा दिवसों की अवधि का वेतन रोक दिया गया। इसके साथ ही उनके खिलाफ राजस्थान सेवा नियमों के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की प्रक्रिया भी शुरु कर दी गई है। इसे लेकर सभी संबंधित कर्मचारियों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *