कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग के निदेशक डा.देवराज के कोटपूतली पहुंचने पर गुरुवार को राजस्थान पेंशनर समाज कोटपूतली ने उनका स्वागत करते हुए एक मांग पत्र सौंपा। समिति अध्यक्ष सुभाष चंद्र शर्मा के नेतृत्व में कार्यकारिणी सदस्यों ने निदेशक महोदय को पुष्पगुच्छ, अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया तथा संगठन के कार्यालय का अवलोकन भी करवाया। जिला महामंत्री बृजभूषण कौशिक ने बताया कि निदेशक को सौंपे गए ज्ञापन में कोटपूतली जिला मुख्यालय पर पेंशन ट्रेजरी सुविधा की स्थापना, जिले के पेंशनरों की पत्रावलियों को स्थानीय कोष कार्यालय में स्थानांतरित करने व ऑनलाइन डाटा ट्रांसफर की व्यवस्था कोटपूतली ट्रेजरी में सुनिश्चित करने मांग की गई। इससे पेंशनर को जयपुर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी और स्थानीय स्तर पर ही पेंशन संबंधी कार्य पूर्ण हो सकेंगे, जिससे समय व संसाधन की बचत होगी। निदेशक ने मांगों को सकारात्मक रुप से स्वीकारते हुए शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कोषाधिकारी अशोक वर्मा, अतिरिक्त कोषाधिकारी रामेश्वर प्रसाद, गिरधारीलाल आर्य, श्याम सुंदर पालीवाल, उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष किशन लाल शर्मा व सुरेश चंद्र शर्मा सहित कई पेंशनर्स उपस्थित रहे।
2025-05-15