जिला कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राजस्थान दिवस महोत्सव के तहत राज्य सरकार की ओर से महिला, किसान, अंत्योदय, युवा और सुशासन को समर्पित कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को रन फॉर फिट राजस्थान दौड़ का आयोजन किया गया, जिसे जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने राजकीय सरदार स्कूल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ का समापन जिला कलेक्ट्रेट में हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि फिटनेस केवल एक विकल्प नहीं, बल्कि हमारे जीवन की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने फिट राजस्थान अभियान की शुरुआत का संकल्प लिया है और रन फॉर फिट राजस्थान इसी संकल्प का प्रतीक है। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश सहारण, उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार, नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।