डीजे कोर्ट की मांग, वकीलों के लिए अभिभाषक संघ का सख्त निर्देश
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली में जिला न्यायालय खुलवाने की मांग को लेकर आंदोलन पर उतरा जिला अभिभाषक संघ लगातार संघर्ष कर रहा है। वर्तमान में जारी धरना और क्रमिक अनशन के बीच मंगलवार को शहर में रैली निकालकर प्रदर्शन किया जाएगा, जबकि 5 मार्च को कोटपूतली बंद रहेगा। बंद को लेकर व्यापार महासंघ अपना समर्थन दे चुका है। संघ के अध्यक्ष उदयसिंह तंवर की अध्यक्षता में निर्णय लिया गया कि इस आंदोलन में सभी अधिवक्ताओं की उपस्थिति अनिवार्य होगी और वे पूर्ण यूनिफॉर्म में रहेंगे। संघ ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि जो अधिवक्ता अनुपस्थित रहेंगे और धरना-प्रदर्शन में शामिल नहीं होंगे, उन्हें संघ चुनावों में मतदान का अधिकार नहीं मिलेगा और 1100 का जुर्माना भी लगाया जाएगा। संघ ने स्पष्ट किया है कि सभी अधिवक्ताओं को अपनी उपस्थिति रजिस्टर में नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर और हस्ताक्षर सहित दर्ज करवाना अनिवार्य होगा। इस आंदोलन से जिला न्यायालय की मांग को लेकर दबाव बढऩे की उम्मीद है और शहर में बंद को व्यापक समर्थन मिलने की संभावना जताई जा रही है।
Share :