हर घर में मनाई दीपावली, एक नारा, एक ही नाम, जय श्रीराम-जय श्रीराम
पूरे क्षेत्र में बस रामलला की ही चर्चा
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
एक नारा एक ही नाम, जय श्रीराम-जय श्रीराम, के साथ पूरे कोटपूतली क्षेत्र में सोमवार को बस रामलला की ही चर्चा हो रही थी। रामनाम की धुनि, प्रभात फेरी, सुंदरकाण्ड और रामायण के पाठ का सभी शहरवासी गुणगान करते रहे। घरों में श्रीराम नाम का ध्वज लगाकर श्रीराम के अयोध्या वापस आने पर दीपावली मनाते नजर आए। एक अनुमान के मुताबिक, क्षेत्र में लगभग 5 लाख दीपक जलाए गए। मंदिरों और विभिन्न स्थानों पर लगाई स्क्रीनों पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण दिखाया गया। जगह-जगह पौषबड़े व भंडारे के आयोजन हुए। मंदिरों को लाइटों व फूलों से सजाया गया व राम नाम के भजन व कीर्तन हुए। इसकी शुरुआत प्रभात फेरी के साथ हुई।
श्री श्याम परिवार कोटपूतली द्वारा सोमवार को एतिहासित प्रभात फेरी निकाली गई, जो सराय मौहल्ला स्थित संतोषी माता मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। संयोजक राजेश सवाईका ने राम जन्म भूमि के बारे में अवगत कराते हुए आज के दिन को एतिहासिक बताया। अंत में प्रसाद वितरण किया गया।
शहर के पुरानी सब्जी मंडी में बड़ी स्क्रीन लगाकर लाइव प्रसारण देखा गया। अंत में समाजसेवी मुकेश गोयल के हाथों केक काटा गया। इस दौरान अमित कुमार शर्मा उर्फ चिंटू, दिनेश अग्रवाल, राकेश सिंघल, महेश अग्रवाल, रामरतन सैनी, सुभाष मित्तल, गोपी चंदेला, राहुल शर्मा, सचिन गोयल, सुरेश सैनी, टिंकू सैनी, अनिल सैनी, संदीप सैनी, अभिषेक गौड, नवरतन शर्मा, विक्की टेलर समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
नगर परिषद् पार्क में विधायक हंसराज पटेल की ओर से अयोध्या का सीधा लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस मौके पर जमकर आतिशबाजी भी हुई। विधायक पटेल ने श्री बालाजी महाराज का आर्शीवाद ग्रहण किया।
राम भवन समिति की ओर से भगवान श्रीराम के दरबार का मनमोहक श्रृंगार किया गया। इस मौके पर रामधुनि, महामंत्र, सुंदरकांड और भजन के आयोजन हुए। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष राकेश खजांची, महामंत्री राजेश गुप्ता, जितेन्द्र चौधरी, शिवकुमार गुप्ता, शिक्षाबिद उमरावलाल वर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
पूतली रोड स्थित प्राचीन दुर्गा माता मंदिर में भी बड़ी स्क्रीन लगाकर अयोध्या में हो रहे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया। श्रद्धालुओं ने करीब दो घंटे तक रामधुनि का उच्चारण किया। मंदिर के पुजारी पं.योगेश शर्मा ने भगवान राम की पूजा की। इसके बाद आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में अनूप बंसल, महेश गोयल, प्रदीप अग्रवाल, दशरथ सिंह शेखावत, ओमप्रकाश भार्गव, नीशू सैनी, सुमेश सैनी, जोगेन्द्र राठी, नरेश बंसल, राजू गुप्ता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।
बड़ा मंदिर परिसर में बड़ी एलईडी पर श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का लाईव प्रसारण दिखाया गया। साथ ही रामधुनि एवं सत्संग का आयोजन हुआ और मंदिर परिसर में विशेष सजावट भी की गई। शाम को राम भक्तों द्वारा मंदिर परिसर में, दीपों से सजावट करते हुए आतिशबाजी की गई। श्री अवध बिहारी मंदिर में पुजारी नरहरि दास ने विधि विधान से पूजन किया। मंदिर में विशेष पूजा अर्चना और सत्संग का आयोजन भी किया गया। नागाजी की गौर स्थित भोमिया मंदिर के पास विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। इस दौरान लोग बड़ी स्क्रीन पर रामोत्सव का लाइव कार्यक्रम देखते रहे। शाम को पांच हजार से अधिक दीप जलाकर भव्य आतिशबाजी की गई। नांगल पंडितपुरा गांव में भव्य कलश यात्रा और श्रीराम जी की झांकी व कलश यात्रा निकाली गई। मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ और भजन कीर्तन का आयोजन हुआ। बड़ी एलईडी पर श्रीराम के जीवन चरित्र का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सरपंच विक्रम रावत, चेतराम रावत, राजेश रावत, हवासिंह रावत, हीरालाल, गिरिराज शर्मा, अशोक रावत, ऋषिराज, विजय रावत, कृष्ण रावत व कमल आदि लोग मौजूद रहे।
शाम को शहर के अग्रसेन तिराहे पर स्वच्छता सेवा दल के सौजन्य से 11 हजार दीपकों की विशाल श्रृंखला के साथ स्वास्तिक बनाते हुए भव्य आतिशबाजी की गई और रामधुनि एवं हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। कार्यक्रम में संयोजक प्रवीण बंसल ने आगन्तुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम में बालेश्वर दास महाराज, एएएपी नेमसिंह, थानाधिकारी राजेश शर्मा, शिवकुमार गुप्ता, किशन शरण, प्रभा अग्रवाल, जितेन्द्र चौधरी, पार्षद मुखिया, पायला, दीपक ततारपुरिया, नागरमल गुप्ता, अशोक गोयल, अमरनाथ बंसल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। ग्राम बनेठी में भव्य दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहां 5100 दीपक जलाए गए। युवाओं द्वारा शानदार आतिशबाजी भी की गई। इसके अलावा कोटपूतली के डूंगावाला हनुमान मंदिर, तालाब वाले शिव हनुमान मंदिर, लक्ष्मीनारायण मंदिर, श्री जयसिंह गौशाला, लक्ष्मीनगर स्थित श्रीराम मंदिर सहित क्षेत्र के सभी मंदिरों में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
यहां भी हुए अनेक कार्यक्रम
भारत विकास परिषद की ओर से ग्राम भोजावास, गोपीपुरा में विभिन्न परिवारों को श्रीराम दरबार की तस्वीर भेंट की गई।
इस दौरान रामधुनी सत्संग का आयोजन भी हुआ। कार्यक्रम में लक्ष्मण मीणा, अशोक सुरेलिया, अरविन्द शरण बंसल, सुरेन्द्र मीणा आदि मौजूद रहे। आदित्य इंटरनेशनल स्कूल में अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। श्रीराम जन्म एवं उनकी लीलाओं से संबंधित लघु नाटक एवं रामायण चौपाईयों व श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। संस्था प्रधान नेहा श्रॉफ ने भगवान श्रीराम की जीवनी पर प्रकाश डाला। ग्राम करवास के शिव मंदिर में राम धुनि कार्यक्रम का आयोजन हुआ। ग्राम गोनेड़ा स्थित बावड़ी हनुमान जी मंदिर में श्रीरामचरित पाठ का आयोजन किया गया। ग्राम सांगटेड़ा में श्री दुर्गा माता मंदिर से पीली जोहड़ तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान समाजसेवी रतनलाल शर्मा, सरपंच सोनू चौधरी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Share :