रिपोर्ट मिलते ही दौड़ी पुलिस, हत्थे चढ़ा आरोपी
पनियाला थाने का मामला, डीएसपी राजेन्द्र बुरडक की टीम ने की कार्रवाई
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के पनियाला थाना क्षेत्र में रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हुई और अब 11 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को दबोच लिया है। आरोपी कोई और नहीं, बल्कि रिश्ते में पीडि़ता का चाचा ही लगता है। आरोपी ने पीडि़त बालिका के साझी गृहस्थी में रहते हुए न केवल वारदात को अंजाम दिया, बल्कि इस बारे में किसी को बताने पर मारने की धमकी भी दी। कोटपूतली-बहरोड़ एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि मामले में बीते 4 जनवरी को ही परिजनों ने पनियाला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। मामले के अनुसार, अभियुक्त विजेंद्र कुमार ने नाबालिक लडकी के साथ करीब 3 साल पहले जबरदस्ती दुष्कर्म और छेडछाड की वारदात को अंजाम दिया। शिकायत मिलते ही पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरु की। डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक ने बताया कि अभियुक्त विजेंद्र कुमार पुत्र भगवानाराम जाट निवासी जयसिंहपुरा थाना पनियाला का रहने वाला है। उसने पीडि़त बालिका के साझी गृहस्थी में रहते हुए करीब 3 साल पहले बालिका से जबरदस्ती प्रवेशन लैंगिक हमला किया। उस समय पीडिता की उम्र महज 11 साल थी।
पिता को मारने की धमकी भी दी
आरोपी ने बालिका के साथ दुष्कर्म करने के बाद किसी को नहीं बताने के लिए बालिका को उसके पिता को जान से मारने की धमकी भी दी। इस पर बच्ची डर गई और इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी ने पीडि़त बालिका पर करीब 2 से 3 बार लैंगिक हमला किया। इधर, मामले की गंभीरता को देख एसपी राजन दुष्यंत के निर्देश पर एएसपी वैभव शर्मा के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक ने मामले की छानबीन करते हुए आरोपी की तलाश के लिए उसके कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी और आखिरकार अब उसे दबोच लिया है। पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल विकास कुमार, कांस्टेबल कमलेश कुमार व विक्रम सिंह भी शामिल थे।
Share :