राज्यपाल और उप मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
यहां के राजकीय एलबीएस महाविद्यालय ने राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सत्र 2021-22 में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त कर कोटपूतली को गौरवान्वित किया है। यह सम्मान कॉलेज शिक्षा विभाग द्वारा जयपुर में आयोजित भव्य समारोह में राज्यपाल और उप मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा प्रदान किया गया। प्राचार्य डा.आरके सिंह ने बताया कि यह पुरस्कार कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा सामाजिक सेवा और जनकल्याण में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए मिला है। कॉलेज शिक्षा आयुक्त डा.प्रेमप्रकाश बैरवा ने अपने संदेश में कहा कि हम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि आप राष्ट्र निर्माण में भविष्य में भी नए प्रतिमान स्थापित करेंगे। कार्यक्रम में राज्य समन्वयक डा.कृष्ण कुमार कुमावत, एनएसएस के जिला समन्वयक तथा विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित रहे।