KOTPUTLI-BEHROR: संपन्न हुई भर्ती परीक्षा, सडक़ों पर रही जाम की स्थिति

KOTPUTLI-BEHROR: संपन्न हुई भर्ती परीक्षा, सडक़ों पर रही जाम की स्थिति

मुख्य चौराहे पर दिनभर तैनात रहा पुलिस बल

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित पशु परिचर सीधी भर्ती परीक्षा मंगलवार को संपन्न हुई। इस तीन दिवसीय परीक्षा के दौरान बड़ी संख्या में अभ्यर्थी देरी से केन्द्र पर पहुंचने के कारण परीक्षा से वंचित रह गए। परीक्षार्थियों की भीड़ के चलते लगातार तीसरे दिन भी शहर की सडक़ों पर जाम की स्थिति बनी रही। जानकारी के मुताबिक, पशु परिचर सीधी भर्ती परीक्षा को लेकर सेंटरों पर प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए थे। परीक्षार्थियों को कड़ी जांच के बाद ही अंदर प्रवेश दिया गया। इस दौरान दोनों पारियों में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी निर्धारित समय के बाद पहुंचे। वे काफी देर तक पुलिसकर्मियों से मिन्नतें करते रहे, लेकिन उन्हें प्रवेश नहीं मिला। दोनों पारियों में परीक्षा समाप्त होने के बाद शहर की सडक़ों पर जाम लग गया। एक साथ हजारों विद्यार्थियों के सडक़ों पर आ जाने से मुख्य चौराहे से लेकर डाबला रोड़, बानसूर और शहर के प्रमुख मार्गों पर जाम की स्थिति बनी रही। घर जाने की जल्दी में परीक्षार्थी एक साथ शहर के बस स्टैंडों पर पहुंच गए। भीड़ की अधिकता के चलते काफी देर तक आवागमन बाधित हो गया। सूचना पर थानाधिकारी राजेश शर्मा मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और आवागमन को सुचारु करवाया। अभ्यर्थियों को घर जाने के लिए वाहनों की भारी कमी खली। सीकर रुट के सैंकड़ों विद्यार्थी कई घंटों तक रोड़वेज आगार के बाहर जमा रहे, लेकिन रोड़वेज आगार प्रबंधन के पास अभ्यर्थियों के लिए साधनों की अतिरिक्त व्यवस्था का विकल्प नहीं था। काफी संख्या में परीक्षार्थी डाबला रोड़ और मुख्य चौराहे के नीचे भी घंटों खड़े रहे। सीकर सहित लगभग सभी रुटों पर प्राईवेट और रोड़वेज आगार की बसें ठसाठस भरी हुई तो वहीं अन्य प्रकार के प्राईवेट वाहनों ने भी जमकर चांदी कूटी।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *