कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
ई-स्टाम्प के विभिन्न सुरक्षा मानकों के प्रति आम जनता के बीच व्यापक जागरूकता लाने के लिए बुधवार को पोस्टर का विमोचन किया गया। इस दौरान पंजीयन एवं स्टाम्प विभाग अलवर के डीआईजी संजय गोयल ने यहां उप पंजीयक कार्यालय में रजिस्ट्री एवं अन्य प्रयोजनों के लिए ई-स्टाम्प खरीदने वाले नागरिकों को जागरुक किया और कहा कि इसका उद्देश्य आम जनता के बीच पारदर्शिता सुनिश्चित करना और ई-स्टाम्प के उपयोग के दौरान उसके विभिन्न सुरक्षा मानकों की जांच करने के लिए सभी को शिक्षित करना है। डीआईजी ने ई-स्टाम्प के विभिन्न सुरक्षा मानकों जैसे माइक्रो प्रिंट, तीन स्थानों पर वॉटरमार्क में स्टाम्प ड्यूट, बार कोड आदि के बारे में जानकारी दी। इस दौरान सब रजिस्ट्रार मोनिका शर्मा, ई-स्टाम्पिंग एरिया मैनेजर पवन रुनवाल, शाखा प्रबंधक आनंद प्रसाद, प्रदीप कुमार, दिलेंद्र कुमार समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
2025-02-12