स्व.बालाबक्स शास्त्री की 18वीं पुण्यतिथि मनाई
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के सराय मौहल्ला स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में जिला निर्माण एवं समग्र विकास समिति के अध्यक्ष रहे स्व.वैद्य बालाबक्स शास्त्री की 18वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके योगदान को याद किया। लोगों ने कहा कि स्व.शास्त्री ने कोटपूतली को जिला बनवाने के लिए अहम भूमिका निभाई थी और उनका संघर्ष हमेशा याद किया जाएगा। श्रद्धांजलि सभा में शामिल लोगों ने स्व.बालाबक्स शास्त्री की प्रतिमा किसी सार्वजनिक स्थान पर लगवाने की मांग भी उठाई। इस दौरान सामूहिक रुप से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस दौरान कोटपूतली ऑयल मील व फ्लोर मील के अध्यक्ष ओमप्रकाश सारस्वत, सत्यदेव शर्मा, मनीष सारस्वत, ब्राम्हण समाज के तहसील अध्यक्ष नवरतन शर्मा, नगर अध्यक्ष बजरंगलाल शर्मा, विरेंद्र शर्मा, एडवोकेट ललित शर्मा, राधेश्याम शर्मा, देवकरण गुर्जर, नंदकिशोर सुरेलिया, दिनेश सोनी, विजय कुमार जोशी, जुगल किशोर शर्मा, रामगोपाल शर्मा, श्रवण पारीक, बबलू सोनी, सुरेन्द्र बालासिया, पं.अनिल शर्मा, सत्यनारायण शर्मा व पवन पारीक सहित काफी लोग मौजूद रहे।