मुख्य सरगना गिरफ्तार, बरामद हुआ चोरी का सामान और घटना में प्रयुक्त बाइक
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
सरुंड थाना पुलिस ने नकबजनी की एक बड़ी वारदात का पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ज्यूसर मशीनें, मिक्सर, इन्वर्टर बैटरी सहित अन्य चोरी का सामान तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में चोरी और नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत एएसपी वैभव शर्मा व डीएसपी राजेंद्र बुरडक़ के निर्देशन और थानाधिकारी बाबूलाल के नेतृत्व में गठित टीम ने यह सफलता हासिल की।
तीन बार हुई चोरी से था दुकानदार परेशान
परिवादी खेमचंद सैनी निवासी नारेहड़ा ने 31 मार्च को थाने में रिपोर्ट दी थी कि उसकी नारेहड़ा स्टैंड पर स्थित ज्यूस कॉर्नर दुकान में 10 महीनों में तीन बार चोरी हो चुकी है, जिनमें 31 दिसंबर और 30 मार्च की रात को हुई ताजा वारदातों में तीन ज्यूसर मशीनें, इन्वर्टर बैटरी, कोल्ड ड्रिंक, गुटका और करीब 10 हजार 300 रुपये चोरी हो गए।
सूचना तंत्र और सतर्कता से मिली सफलता
पुलिस टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सूचना तंत्र सक्रिय किया, संदिग्धों की पहचान कर मनोज निवासी पवाला राजपूत को दस्तयाब कर गहन पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूलते हुए बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया पूरा सामान और मोटरसाइकिल जब्त कर ली है। पुलिस अब मनोज के साथियों की तलाश में जुटी है और उससे अन्य चोरी की घटनाओं को लेकर भी गहन पूछताछ की जा रही है।