कलेक्टर ने कहा- माइल स्टोन 4 और 5 अपडेट में कराएं
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राइजिंग राजस्थान के तहत जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट के दौरान एवं राज्य स्तर पर निष्पादित किए गए एमओयू की प्रगति की समीक्षा के संबंध में बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने जिले में इन्वेस्टर मीट के दौरान हुए एमओयू को धरातल पर उतारने के लिए सभी विभागों को समन्वय के साथ सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिले में लगभग 145 एमओयू धारकों के पास भूमि उपलब्ध है। जिनसे वन टू वन सम्पर्क करके माइलस्टोन 4 अथवा 5 तक शीघ्र ही राजनिवेश पोर्टल पर अपडेट किया जाए, ताकि जिले की प्रगति टॉप रैंकिंग में आ सके। कलेक्टर ने रेवैन्यू से संबंधित सभी टास्क निस्तारण के लिए एसडीएम व सभी संबंधित विभागों को तकनीकि प्रक्रिया समझते हुए निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक में जिला उद्योग अधिकारी ने विभागवार प्रगति से अवगत कराया। इस दौरान कोटपूतली एसडीएम बृजेश कुमार चौधरी समेत विभिन्न महकमों के अफसर मौजूद रहे।