KOTPUTLI-BEHROR: सडक़ सुरक्षा माह: बेसहारा पशुओं के गले में बांधे रेडियम के पट्टे

KOTPUTLI-BEHROR: सडक़ सुरक्षा माह: बेसहारा पशुओं के गले में बांधे रेडियम के पट्टे

एनएचएआई ने चालकों तथा परिचालकों को दिया फायर फाइटिंग की ट्रेनिंग

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
सडक़ सुरक्षा माह के तहत प्रशासन तथा विभिन्न विभागों द्वारा अनेकों जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को एनएचएआई द्वारा चालकों तथा परिचालकों को अग्निशमन विभाग द्वारा दुर्घटना के दौरान फायर फाइटिंग का प्रशिक्षण प्रदान किया गया तथा बेसहारा पशुओं के गले में रेडियम की पट्टी बांधी गई। एनएचएआई के परियोजना निदेशक अजय आर्य ने बताया कि अग्निशमन कर्मी सडक़ सुरक्षा में विशेषकर दुर्घटनाओं के दौरान महत्वपूर्ण एवं बहुमुखी भूमिका निभाते हैं। उनकी विशेषज्ञता केवल आग बुझाने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसमें आपातकालीन गतिविधियों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है, जो जीवन और संपत्तियों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। जब कोई सडक़ दुर्घटना होती है तो अग्निशमन कर्मी सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वालों में से होते हैं। इसी कड़ी में हर दिन होने वाले सडक़ हादसों को ध्यान में रखते हुए हाईवे पर अंधेरे में खड़े बेसहारा पशुओं के गले में रेडियम रिफ्लेक्टर बेल्ट लगाए गए, ताकि वाहन चालकों को बेसहारा पशु दूर से ही नजर आ सके और दुर्घटनाओं से बचाव हो सके।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *