KOTPUTLI-BEHROR: RSS Path Movement on Vijayadashami- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन में दिखा अनुशासन, कदम से कदम मिलाकर घोष की धुन के साथ पथ संचलन करते निकले स्वयंसेवक

KOTPUTLI-BEHROR: RSS Path Movement on Vijayadashami- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन में दिखा अनुशासन, कदम से कदम मिलाकर घोष की धुन के साथ पथ संचलन करते निकले स्वयंसेवक

आदर्श विद्या मंदिर में किया शस्त्र पूजन

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस पर पथ संचलन का आयोजन कर स्वयंसेवकों ने मंगलवार को विजयादशमी पर्व मनाया गया। स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में हाथ में दण्ड लिए कोटपूतली के बसंत प्रभु आदर्श विद्या मंदिर परिसर में एकत्र हुए और वहां से पथ संचलन शुरु किया। सैंकड़ों स्वयंसेवक कदम से कदम मिलाकर घोष की धुन के साथ पथ संचलन करते निकले तो बाजारों में भीड़ उन्हें देखने के लिए डट गई। कदमताल मिलाते स्वयंसेवकों ने अनुशासन का संदेश दिया। रास्ते में जगह-जगह विभिन्न संगठनों और नागरिकों की ओर से पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया। इस दौरान कई जगह वंदे मातरम् एवं भारत माता के जयकारे भी लगे। इधर, विद्या मंदिर में आयोजित विजयादशमी उत्सव व शस्त्र पूजन कार्यक्रम में आरएसएस के अलवर सह विभाग कार्यवाह मुकेश कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत देश हमेशा से शक्ति का उपासक रहा है। शक्ति विहीन व्यक्ति अपने देश व समाज का भला नहीं कर सकता। संघ अपने स्थापना के समय से ही हिंदू संगठन का कार्य करता आ रहा है। संगठित व सामथ्र्यवान देश की ओर आज पूरा विश्व देख रहा है। आने वाले समय में भारत सम्पूर्ण विश्व का नेतृत्व करेगा, लेकिन यह तभी संभव हो पाएगा, जब हम संगठित होंगे। नगर संघ चालक सत्यनारायण गोयल ने आभार प्रकट किया। इससे पूर्व अतिथियों ने शस्त्र पूजन किया तो स्वयंसेवकों ने शारीरिक प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में सेवा प्रमुख शिवकुमार गुप्ता, ग्राम विकास संयोजक अरुण कुमार सैनी, धर्म जागरण प्रमुख लक्ष्मण मीणा व नगर कार्यवाह विजय सोनी सहित सैंकड़ों स्वयंसेवक मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से थानाधिकारी राजेश कुमार शर्मा मय जाब्ते के पथ संचलन के साथ रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *