कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान दिवस पर अशोका कोचिंग संस्थान में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के विद्यार्थियों व सदस्यों ने शिक्षाविद् पूरणचंद कसाना की अगुवाई में भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कसाना ने कहा कि अमर शहीदों का जीवन हमें सिखाता है कि हमें अपने निजी स्वार्थ से ऊपर उठकर राष्ट्र सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने युवाओं से देशभक्ति और सामाजिक उत्थान में योगदान देने का आह्वान किया। कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक इंजी.राजेश चौधरी, इंजी.योगेश चौधरी, इंजी.विक्रम कसाना समेत बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया और शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
2025-03-23