कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
अखिल भारतीय साहित्य परिषद्, कोटपूतली इकाई द्वारा रविवार को काव्य गोष्ठी का आयोजन शहर के कोट प्लाजा स्थित परिषद कार्यालय में किया गया, जिसमें साहित्य प्रेमियों ने कविता के माध्यम से विचारों की गंगा बहाई। गोष्ठी में धूड़ाराम पदम अध्यक्ष, गुरदयाल भारती, रामसिंह जिद्दी, रामनिवास बायला, ओमप्रकाश भार्गव, प्रमोद गुप्ता, पूरनचंद कसाना, सूर्यकांत मीणा और जयप्रकाश कोटिया सहित कई साहित्यकारों ने विविध विषयों पर आधारित रचनाएं प्रस्तुत कर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन महेश जिज्ञासु ने किया। इस अवसर पर काव्य प्रेमियों ने कविता को समाज की आत्मा बताते हुए साहित्यिक गतिविधियों को नियमित रुप से आयोजित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
2025-04-13