विधायक की पत्नी राधा पटेल ने किया अनावरण
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के नांगल पंडितपुरा ग्राम स्थित राजकीय उमावि में भामाशाह गणपतराम रावत, कैलाश चंद रावत एवं सुवालाल रावत निवासी नांगल पंडितपुरा की ओर से माताजी स्व.बरजी देवी पत्नी स्व.मंगतूराम रावत की याद में ज्ञान और संगीत की देवी मां सरस्वती देवी की मूर्ति का अनावरण बुधवार को किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक हंसराज पटेल की पत्नी राधा पटेल ने विधिवत् पूजन के बाद मूर्ति का अनावरण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच विक्रम रावत ने की। इस दौरान राधा पटेल ने कहा कि मां सरस्वती जी की मूर्ति का अनावरण करना उनके लिए सौभाग्य का विषय है। शिक्षा के क्षेत्र में इस प्रकार के नवाचारों का होना बहुत जरुरी है। इससे आमजन को आगे बढऩे में प्रेरणा मिलती है। इस दौरान समाजसेवी बनवारीलाल रावत ने कहा कि शिक्षक का मुख्य दायित्व बच्चों को संस्कारवान शिक्षा देने का होता है, जिससे बच्चे आगे चलकर अपने गांव के साथ माता-पिता का नाम रोशन करते हैं। प्रिंसिपल सुभाष चंद, व्याख्याता रतिराम जांगिड़, बाबूलाल गुर्जर, सुभाषचंद कुमावत, राहुल सेहरा व मनोज कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में पं.स.सदस्य दयाराम रावत, पूर्व सरपंच नाहरसिंह रावत सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।