KOTPUTLI-BEHROR: जलदाय एईएन के विरुद्ध लामबंद हुआ सरपंच संघ

KOTPUTLI-BEHROR: जलदाय एईएन के विरुद्ध लामबंद हुआ सरपंच संघ

एईएन की मनमानी के विरोध में सरपंचों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज।
कोटपूतली के ग्राम पंचायत नांगल पंडितपुरा में टंकी के निर्माण को लेकर विगत कई दिनों से जलदाय विभाग के सहायक अभियंता के हठधर्मी रवैये के विरोध में सोमवार को कोटपूतली सरपंच संघ लामबंद हो गया। इसके खिलाफ सरपंचों ने एसडीएम मुकुट सिंह को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। सरपंच विक्रम रावत ने बताया कि ग्राम पंचायत नांगल पंडितपुरा में पूर्व में ग्राम पंचायत द्वारा पानी की टंकी के निर्माण के लिए जलदाय विभाग को करीब 4 एयर भूमि सौंपी गई थी और उसी भूमि पर टंकी के निर्माण का शिलान्यास भी हो चुका था। यहां टंकी बनने से गांव के चारों तरफ आसानी से जलापूर्ति हो सकती थी, लेकिन अब विभाग के सहायक अभियंता दूसरी जगह बिना पंचायत की सहमति से निर्माण का निर्माण कराना चाह रहे हैं। आरोप है कि एईएन निजी स्वार्थ के चलते दूसरे स्थान पर टंकी का निर्माण कराने पर तुले हुए हैं, जबकि टंकी बनाने के लिए अधिकृत रुप से आवंटित भूमि और ग्राम पंचायत की सहमति लेना जरुरी है। सरपंचों ने यह भी आरोप लगाया कि जब पंचायत के सरपंच व पंचायत समिति सदस्य सहित अन्य प्रतिनिधियों ने एईएन को रोका तो उन्होंने साफ मना कर दिया और कहा कि टंकी मुझे बनवाना है। मैं सरपंचों की नहीं सुनता। जहां मर्जी होगी, वहां टंकी बनवाऊंगा। एईएन के इस जवाब के चलते सरपंचों में भारी आक्रोश व्याप्त है। सोमवार को सरपंच संघ के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद यादव की अगुवाई में सरंपचों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और एईएन के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए ग्राम पंचायत द्वारा सौंपी गई भूमि पर ही टंकी का निर्माण करवाने की मांग की। इस दौरान सरपंच जयसिंह रावत, देवेन्द्र रावत, नेतराम ताखर, अनोफ देवी, पूरणमल, अशोक सिंह, विपिन चौधरी सहित अधिकांश पंचायतों के सरपंच मौजूद रहे। इधर, मामले में सहायक अभियंता शिशुपाल सैनी का कहना है कि पूर्व में दी गई भूमि पर टंकी के निर्माण कार्य का शिलान्यास होने की जानकारी मुझे नहीं है। अब निर्धारित स्थानों पर पाइप लाइन भी बिछाई जा चुकी है। फिलहाल टंकी का निर्माण कार्य बंद कर विभागीय अधिकारियों को सूचित कर दिया है। उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद आगामी कार्यवाही की जाएगी।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *