प्राईवेट स्कूलों पर आरटीई भुगतान की मार
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
पिछले तीन साल से आरटीई के तहत बकाया भुगतान न मिलने से कोटपूतली के निजी स्कूल संचालकों की आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है। इस समस्या को लेकर स्कूल शिक्षा परिवार संघ के पदाधिकारी और सदस्य विधायक हंसराज पटेल के आवास पहुंचे और उनके प्रतिनिधि पंकज पटेल को ज्ञापन सौंपा। स्कूल संचालकों ने कहा कि सरकारी आदेश के अनुसार निजी स्कूलों में आरटीई के तहत बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी जा रही है, लेकिन भुगतान न होने से स्कूल संचालकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार अब किताबों का भुगतान सीधे अभिभावकों के खाते में डाल रही है, जिससे स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों के बीच विरोधाभास की स्थिति बन रही है। संचालकों ने आरोप लगाया कि सरकार की अनदेखी के कारण कई स्कूल बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं। वहीं, प्री-प्राइमरी शिक्षा पर कोर्ट के आदेश होने के बावजूद सरकार अमल नहीं कर रही। इस दौरान बड़ी संख्या में निजी स्कूल संचालक मौजूद रहे और उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द आरटीई का भुगतान करने की मांग की, ताकि शिक्षा व्यवस्था पटरी पर बनी रहे।

Sản phẩm casino trực tuyến tại xn88 nhà cái được xem là sân chơi đẳng cấp, vị trí hàng đầu tại châu Á. Anh em dễ dàng tìm kiếm đa dạng thể loại bài, từ truyền thống cho tới tựa game hiện đại, từ sản phẩm hiếm gặp cho tới phổ biến.
game xn88 được thành lập vào năm 2017, với mục tiêu tạo ra một nền tảng cá cược trực tuyến đáng tin cậy cho người chơi tại Việt Nam và trên toàn cầu.