कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
यहां के न्यू पैरागोंन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह भव्य रुप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीताराम दास महाराज ने की, जबकि रामधनी दास महाराज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति, सामाजिक संस्कारों और लक्ष्य निर्धारण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रेरणादायक संदेश दिया। कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव, पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना, कमांडेंट कैलाश चंद, नगर परिषद सभापति पुष्पा सैनी और वरिष्ठ सर्जन डा.केके सैनी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। समारोह में विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्कूटी, लैपटॉप, साइकिल, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय चेयरमैन कैलाशचंद सैनी ने कहा कि युवा देश का भविष्य, समाज की धरोहर और राष्ट्र की सुरक्षा के स्तंभ होते हैं। उन्होंने गरीब और मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने पर विशेष जोर दिया। इससे पहले विद्यालय प्रशासन और चेयरमैन कैलाश चंद सैनी ने अतिथियों का फूल माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। संचालन एमडी लेखराज सैनी, साधना सिंह और चित्रा भारद्वाज ने संयुक्त रूप से किया। कार्यकम में प्रधानाचार्य राजेंद्र यादव, पूजा सैनी, रमेश सैनी, सरदारा सिंह, रामधन, रतनलाल, दुर्गाप्रसाद मिश्रा, हनुमान प्रसाद, जगदीश खेमजी, बिड़दीचंद, बबलू बबेरवाल सहित बड़ी संख्या में अभिभावक, विद्यार्थी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
2025-04-03