KOTPUTLI-BEHROR: स्काउट संघ की संस्कार, सीख व सृजन की पाठशाला

KOTPUTLI-BEHROR: स्काउट संघ की संस्कार, सीख व सृजन की पाठशाला

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ कोटपूतली के तत्वावधान में चल रहे ग्रीष्मकालीन कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर में बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो रहा है। शनिवार को शिविर का शुभारंभ शिविर निदेशक मनोरमा यादव द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। शिविर निदेशक ने कहा कि यह शिविर बच्चों के लिए केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि सीखने, संस्कार पाने और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक सशक्त पहल है। यहां बच्चे अपनी विभिन्न अभिरुचियों व कौशलों को निखार रहे हैं। शिविर प्रभारी एडीसी एवं सीबीईओ भागीरथ सिंह मीणा ने बताया कि शिविर में 150 से अधिक बालक-बालिकाएं भाग ले रहे हैं। गर्मियों की छुट्टियों का सदुपयोग करते हुए ये विद्यार्थी इंग्लिश स्पोकन, पेंटिंग, हारमोनियम वादन, कंप्यूटर, मेहंदी, सिलाई, ब्यूटीशियन, जूडो कराटे, योग आदि विषयों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। शिविर में अतुल कुमार आर्य, जयसिंह, पप्पू यादव, दिग्विजय सिंह, देवराज कुमावत, संदीप जांगिड़, राजकुमार पालीवाल, सुरेंद्र सैनी, रजत सैनी, शबनम, फरीन सहित अनुभवी प्रशिक्षक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। संचालन असिस्टेंट लीडर ट्रेनर स्काउट सीताराम गुप्ता ने किया।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *