KOTPUTLI-BEHROR: एसडीएम ने लगाई बिना अनुमति सडक़ों की खुदाई पर रोक

KOTPUTLI-BEHROR: एसडीएम ने लगाई बिना अनुमति सडक़ों की खुदाई पर रोक

टेलीकॉम कंपनी को किया पाबंद

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर में बिना अनुमति सडक़ खुदाई और इससे बिजली-पानी व्यवस्था पर हो रहे असर को लेकर उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार चौधरी ने बुधवार को संबंधित विभागों और सावित्री टेलीकॉम कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में जेवीवीएनएल, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग और टेलीकॉम कंपनी के अधिकारियों की मौजूदगी में स्पष्ट निर्देश दिए गए कि भविष्य में कोई भी कार्य शुरु करने से पहले नियमानुसार स्वीकृति ली जाए। साथ ही कंपनी को निर्देशित किया गया कि वह कार्यस्थलों की सूची विभागों से साझा करें और आपसी समन्वय के बाद ही कार्य आरंभ करें। इस दौरान थाना क्षेत्र के पीछे पानी लीक की समस्या पर भी चर्चा हुई, जिसे तुरंत मौके पर जाकर सुधारने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए। एसडीएम ने बिजली व जलापूर्ति व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग के भी आदेश दिए, ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *