टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत 10 मार्च से 25 मार्च 2025 तक दूसरा चरण आयोजित किया जा रहा है। सीएमएचओ डा.आशीष सिंह शेखावत ने बताया कि जिले की 186 ग्राम पंचायतों और शहरी वार्डों में घर-घर सर्वे कर एक्टिव केस फाइंडिंग की जाएगी। अभियान के तहत एएनएम एवं आशा द्वारा डिजिटल हेल्थ मोबाइल एप के माध्यम से संभावित टीबी मरीजों की पहचान की जाएगी। जिला क्षय रोग अधिकारी डा.जय भगवान यादव ने बताया कि प्रत्येक घर का सर्वे दो सदस्यीय टीम द्वारा किया जाएगा, जिसमें आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और टीबी चैंपियन शामिल रहेंगे। जिला नोडल अधिकारी रविकांत जांगिड़ ने बताया कि सर्वे के दौरान टीबी के लक्षण पाए जाने पर मरीजों की जांच और उपचार सुनिश्चित किया जाएगा। आशाओं को प्रति परिवार सर्वे के लिए 10 रुपए मानदेय दिया जाएगा। अभियान की सघन मोनेटरिंग ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी और जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी।