कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
भाजपा ओबीसी मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री हीरालाल रावत के जन्मदिन पर रविवार को विभिन्न सेवा कार्यों का आयोजन किया गया। इस दौरान कई स्थानों पर रावत का लोगों ने स्वागत-सम्मान भी किया। रावत ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ श्री जयसिंह गौशाला, कालूहेड़ा गौशाला, मलपुरा गौशाला में पहुंचकर गायों की सेवा की। इस दौरान रावत ने कहा कि जन सेवा ही उनके जीवन का उद्देश्य है। राजनीति समाज की सेवा करने का माध्यम है। इधर, रावत को जन्मदिन की बधाई देने वालों का तांता भी लगा रहा। उन्हें अनेक नेताओं ने जन्मदिन की बधाई दी तो वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने साफा व माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। रावत ने कई स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में केक भी काटे।
2025-01-05