कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के श्री जयसिंह गौशाला में मंगलवार को गौ सेवक नृसिंहदास अग्रवाल की ओर से भव्य संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गायक कलाकार सुनील कुमावत की पार्टी ने संगीतमय चौपाईयों का वाचन कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में गौ सेवाओं के लिए अनेक लोगों को सम्मानित भी किया गया। लंबे समय से गौ सेवा करने पर नृसिंहदास अग्रवाल सहित हाल ही गायों के चारे के लिए 51 हजार रुपए की राशि भेंट करने पर गौ-सेवार्थ सुंदरकांड समिति के अध्यक्ष रजत जिंदल, प्रभात फेरी से लेकर अनेक धार्मिक आयोजनों का संचालन कर रहे श्याम परिवार के मुखिया राजेश सवाईका समेत अनेक लोगों को गौशाला कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मनोज अग्रवाल, हरिओम अग्रवाल, गौशाला के अध्यक्ष सुरेश पायोनियर, महामंत्री नंदलाल जोशी, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र बालासिया, मीडिया प्रभारी पार्षद मनोज गौड़, किशन शरण बंसल, महेश भट्ट सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
2025-01-07