KOTPUTLI-BEHROR: सीवरेज निर्माण कंपनी की मनमानी, किया निरीक्षण

KOTPUTLI-BEHROR: सीवरेज निर्माण कंपनी की मनमानी, किया निरीक्षण

आयुक्त ने दिए कार्य में तेजी लाने के निर्देश

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर में चल रहे सीवर लाइन निर्माण कार्य में लापरवाही और मनमानी से जनता का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जगह-जगह गहरे गड्ढे खोदकर अधूरे कार्य छोड़ दिए गए हैं, जिससे सडक़ दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। निर्माण कार्य की धीमी गति और अव्यवस्था को देखते हुए नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और निर्माण कंपनी को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। पिछले कुछ महीनों से शहर के गोविंद विहार कॉलोनी, पूतली रोड, गढ़ कॉलोनी, संजीवनी अस्पताल रोड सहित कई प्रमुख इलाकों में सीवरेज निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन निर्माण कंपनी द्वारा पाइप लाइन बिछाने के बाद सडक़ों की मरम्मत नहीं की जा रही। इसके चलते आमजन को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है और आए दिन छोटे-बड़े हादसे हो रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार नगर परिषद और संबंधित विभागों में शिकायतें की, लेकिन न तो कंपनी के अधिकारियों ने कोई जवाब दिया और न ही नगर परिषद की ओर से कोई ठोस कदम उठाया गया। निर्माण कंपनी की मनमानी ऐसी है कि उन पर जिला कलेक्टर के निर्देशों का भी कोई असर नहीं होता है। निर्माण कार्य की धीमी गति और अव्यवस्था से जनता में गहरा आक्रोश व्याप्त है।

निरीक्षण में आयुक्त ने जताई नाराजगी

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नगर परिषद के आयुक्त धर्मपाल जाट ने शुक्रवार को स्वयं मौके पर पहुंचकर कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में व्याप्त अव्यवस्थाओं और कंपनी की ढिलाई पर नाराजगी जताई। उन्होंने साफ कहा कि जनता की सुरक्षा और सुविधा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। निरीक्षण में एक्सईएन दीपक मीणा, एएफओ सत्यनारायण वर्मा और जेईएन भादर सिंह यादव भी उपस्थित रहे। उन्होंने कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधूरे कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द पूरा किया जाए और जिन सडक़ों की खुदाई की गई है, उन्हें तुरंत दुरुस्त किया जाए।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *