जिला सहकारिता समिति की बैठक आयोजित
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला सहकारिता विकास समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के लिए सहकारिता कैलेंडर पर चर्चा की गई। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि अधिकाधिक काश्तकारों को जागरुक कर समिति द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी प्रदान कर लाभान्वित करें। तकनीकी खामियों को दूर कर योजनाओं को किसानों तक पहुंचाएं। उन्होंने जीएसएस इकाइयों पर ई-मित्र व जन औषधि केंद्र स्थापित कर बहुउद्देशीय जीएसएस बनाने की कार्ययोजना की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए और सहकारिता से संबंधित अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा कर जिले में सहकारिता को समृद्ध बनाने के लिए निर्देशित किया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण समेत विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।