KOTPUTLI-BEHROR: जिम्मेदारी से करें दायित्वों का निर्वहन: कलेक्टर

KOTPUTLI-BEHROR: जिम्मेदारी से करें दायित्वों का निर्वहन: कलेक्टर

जिला कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में बजट घोषणाओं की क्रियान्विति, ई-फाइलिंग, संपर्क पोर्टल पर प्रकरणों का निस्तारण, पेयजल आपूर्ति और म्यूटेशन मामलों सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने दायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वहन करते हुए विकास कार्यों को समयबद्ध पूरा करें, ताकि आमजन को समय पर लाभ मिल सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि समस्त सरकारी पत्रावलियां ई-फाइल के माध्यम से ही संचालित हों और संपर्क पोर्टल पर दर्ज मामलों का गुणवत्ता से निस्तारण हो। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि पटवारी स्तर से ऑटो फॉरवर्ड होने वाले म्यूटेशन मामलों में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

गर्मी के मद्देनजर विशेष निर्देश

कलेक्टर ने गर्मी को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने भामाशाहों के सहयोग से परिंडे लगाने और खेलियों में जलापूर्ति सुनिश्चित करने की अपील भी की, ताकि बेजुबान पशु-पक्षियों को राहत मिल सके। कलेक्टर ने जनसुनवाई एवं रात्रि चौपालों के माध्यम से आमजन तक पहुंचने और उनकी समस्याओं का समाधान करने पर बल दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे क्षेत्र में रुककर आमजन की समस्याएं सुनें और उनका संवेदनशीलता से समाधान करें।

बैठक में इन विषयों पर भी चर्चा

बैठक में संपरिवर्तन प्रकरण, भूमि अवाप्ति, नामांतरण, सीपी ग्राम पोर्टल, शहरी विकास, लॉ एंड ऑर्डर, अवैध खनन की मॉनिटरिंग, सडक़ सुरक्षा, गिरदावरी, अतिक्रमण, राजस्व वसूली, एलआर/पीडीआर एक्ट, जीसीएमएस पोर्टल जैसे विषयों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान एडीएम ओमप्रकाश सहारण, एसडीएम बृजेश चौधरी, महेन्द्र सिंह, अमिता मान, अनुराग हरित, रामकिशोर मीणा, कपिल कुमार, दिनेश शर्मा समेत सभी तहसीलदार उपस्थित रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *