जिला कलक्टर ने ली समीक्षा बैठक, दिए सख्त निर्देश
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनकल्याणकारी योजनाओं, बजट घोषणाओं और विभिन्न विभागीय गतिविधियों की गहन समीक्षा करते हुए कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे पेयजल, बिजली, चिकित्सा जैसी मूलभूत सेवाओं के प्रति सतर्कता से कार्य करें, ताकि आमजन को कोई असुविधा न हो। कलक्टर ने विशेष रुप से अधिकारियों को फील्ड में जाकर जन समस्याओं को सुनने, त्वरित समाधान करने, कार्यालयों में नियमित निरीक्षण करने और आमजन के फोन तत्काल उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी विभाग मनरेगा कार्यस्थलों, कार्यालयों, पीएचसी, सीएचसी आदि स्थानों पर छाया, बैठने और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने सफाई व्यवस्था सुधारने, पक्षियों के लिए परिंडे लगाने और भामाशाहों की सहायता से अधिक परिंडे लगवाने पर भी बल देते हुए पीएचईडी अधिकारियों को गर्मी को देखते हुए टैंकर सप्लाई, ट्यूबवेल एवं हैंडपंप कार्यों को गुणवत्तापूर्वक एवं शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करते हुए उन्होंने हीटवेव व मौसमी बीमारियों के मद्देनजर पर्याप्त दवा भंडारण और ओआरएस उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए राज्य सरकार की प्राथमिकताओं के अनुरुप बजट घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में एडीएम ओमप्रकाश सहारण, जिला परिषद के एसीईओ महेंद्र सैनी, डीएसओ शशि शेखर शर्मा, सीएमएचओ डा.आशीष सिंह शेखावत समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।