KOTPUTLI-BEHROR: रक्तदान शिविर: दिखाया मानवता का जज्बा

KOTPUTLI-BEHROR: रक्तदान शिविर: दिखाया मानवता का जज्बा

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड की कोटपूतली इकाई ने राष्ट्रीय रक्तदाता दिवस और स्व.आदित्य विक्रम बिरला की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ इकाई प्रमुख नितिन दुराफे और मंजरी महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति दुराफे ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर बीडीएम हॉस्पिटल से आए चिकित्सकों और कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सेवाएं दी। डा.विनय वर्मा, डा.रेणु वर्मा और डा.महिपाल शर्मा ने मुख्य अतिथि नितिन दुराफे और प्रीति दुराफे का स्वागत किया। इसके बाद विशिष्ट अतिथियों में फंक्शनल हेड एचआर संदीप कुमार शर्मा, टेक्निकल हेड जस्मिन भावसर और फाइनेंस हेड अविनाश चौधरी का भी सम्मान किया गया। नितिन दुराफे ने सभी कर्मचारियों और उपस्थित जनों से रक्तदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानवता का कार्य है और प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को इसमें भाग लेना चाहिए। डा.जयदयाल ने रक्तदान के लाभ गिनाए। शिविर में कुल 72 लोगों ने रक्तदान कर समाजसेवा का परिचय दिया। इस दौरान विभाग प्रमुख कपिल जोशी, राकेश पटियाल, मुनीश गुप्ता, राहुल गेरा, प्रमोद गुप्ता, चंद्रशेखर पांडे, धर्मेन्द्र तिवारी सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

Share :