कृषि विज्ञान केन्द्र गोनेड़ा में हुआ कार्यक्रम
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोमवार को किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त का हस्तांतरण किया गया। समीप के गोनेड़ा ग्राम स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में इसका लाइप प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा.सुपर्ण सिंह शेखावत ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना को देश के किसानों के लिए महत्वकांक्षी योजना बताया। इससे किसान अपने आदान को जरुरत के आधार पर समय से खरीद सकते हैं। इस दौरान केंद्र के डा.रामप्रताप, डा.रेणू कुमारी गुप्ता, डा.सरदार मल यादव, सुनील कुमार गुर्जर, राकेश कुमार बैरवा, शिवेश पांडेय, लोकेश कुमार गुर्जर, दिनेश सैन सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डा.सरदार मल यादव ने किया।