कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
132 केवी जीएसएस पावटा पर से निकलने वाले 33 केवी फीडर खेलना इलाके में गुरुवार को 5 घंटे बिजली बंद रहेगी। एईएन अमित ढाका ने बताया कि बाबा बालनाथ आश्रम में पूर्णाहुति कार्यक्रम कई वीआईपी शामिल होंगे, जिनके लिए हेलीपेड बनाया जाएगा और इसी को लेकर खेलना फीडर क्षेत्र की सप्लाई दोपहर 12 से 5 बजे तक बंद रखी जाएगी, जिससे खेलना, भोनावास व दूदावास से निकलने वाले सभी 11 केवी फीडरों की सप्लाई प्रभावित रहेगी।
2025-04-02