कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के कल्याणपुरा खुर्द ग्राम निवासी मीणा समाज के संरक्षक तथा बीएसएनएल के पूर्व सुप्रिडेंट रामरक्षपाल सिंह मीणा का निधन हो गया। बाबूजी के नाम से प्रसिद्ध रामरक्षपाल मीणा करीब 93 साल के थे। अपनी मिलनसारिता और हंसमुख स्वभाव के चलते वे क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्तियों में शामिल थे। उनके परिवार में करीब 400 सदस्य हैं और सभी को साथ लेकर आगे बढ़ाने में उनका पूरा योगदान रहा है। उनके संस्कारों का ही परिणाम है कि परिवार के दर्जनों लोग आईईएस, पुलिस, विद्युत निगम, शिक्षा विभाग, बैंक, चिकित्सा विभाग जैसे अनेक विभागों में बड़े पदों पर तैनात हैं। वे अपने पीछे पुत्र ओमप्रकाश, निहाल सिंह, राजेन्द्र, नरेन्द्र, सतीश, भतीजे मीणा समाज के अध्यक्ष इंजी.दिनेश मीणा सहित बादाम सिंह, गिरधारी, रामनिवास, सुवालाल, रामचंद्र, बाबूलाल, रतिराम, मदनलाल, महेशचंद, रोहिताश, सुभाष, राकेश, रमेश, महेंद्र, पिंटू, मनोज, जीत सिंह, हरीश, विवेक, करण, किशन, मनीष, तेजकुमार व अरुण सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए। उनके निधन पर विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक व धार्मिकों सहित अन्य संगठनों से जुड़े लोगों ने शोक जताया है।
2024-12-03