कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
सडक़ सुरक्षा विभाग, डब्ल्यूएचओ और आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में सत्यम कार्यक्रम के तहत राजकीय एलबीएस पीजी कॉलेज में दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में तीन महाविद्यालयों के 50 शिक्षकों को प्रशिक्षित कर 300 से अधिक विद्यार्थियों को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने का प्रशिक्षण दिया गया। प्राचार्य डा.आरके सिंह ने सडक़ दुर्घटनाओं और अन्य आपात स्थितियों में प्राथमिक उपचार के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण विद्यार्थियों को जिम्मेदार नागरिक बनने और दुर्घटना ग्रस्त लोगों की सहायता करने के लिए प्रेरित करेगा। सत्यम टीम के विशेषज्ञ डा.हिमांशी, डा.कल्पना, डा.शान्वी, निशा बग्गा, रवि जोशी और जगदीश ने आपात स्थितियों के तरीकों पर डेमो और प्रैक्टिकल सत्र आयोजित किए। अंत में विद्यार्थियों का परीक्षण कर उनकी सीखने की प्रगति का मूल्यांकन किया गया। सत्यम टीम ने प्रशिक्षित विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए।
2025-03-05