KOTPUTLI-BEHROR: होली के रंग में रंगने लगे बाजार, सज गई दुकानें

KOTPUTLI-BEHROR: होली के रंग में रंगने लगे बाजार, सज गई दुकानें

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
होली एवं धुलंडी पर्व आने के साथ ही दुकानों पर रंग एवं पिचकारियां सज चुकी है और खरीददारी भी धीरे-धीरे जोर पकडऩे लगी हैं। बाजारों में दुकानों पर हर्बल रंग व गुलाल के साथ खूशबू वाली गुलाल इस बार लोगों के शरीर पर चढऩे को तैयार है। इस बार बच्चों के लिए आकर्षक व अलग-अलग वैरायटी की पिचकारियां बाजारों में मौजूद है। पिचकारियों के दाम भी अलग-अलग है। उल्लेखनीय है कि इस बार 13 मार्च को होलिका दहन होगा और 14 मार्च को रंगों के पर्व धुलंडी की धूम रहेगी। लोग एक दूसरे के रंग गुलाल लगाकर धुलंडी की खुशियों में सराबोर होंगे। धुलंडी के लिए कई क्विंटल गुलाल की बिक्री होती है। ऐसे में दुकानों पर अलग-अलग तरह की गुलाल बिकने के लिए सज गई हैं। गुलाल से त्वचा संबंधी परेशानी ना हो, इसके लिए बाजारों में हर्बल गुलाल के साथ खुशबू बिखेरने वाली गुलाल भी उपलब्ध है। दोनों ही तरह की गुलाल की बिक्री हर साल ज्यादा होती है। ऐसे में इस बार साधारण गुलाल की अपेक्षा हर्बल व खुशबू वाली गुलाल ज्यादा नजर आ रही है। धुलंडी पर बिकने के लिए जगह-जगह बाजारों में रंग-गुलाल व पिचकारियों की दुकानें सज गई हैं। दुकानों के बाहर अलग-अलग वैरायटी की पिचकारियां देखकर राह चलते बच्चे इन्हें लेने के लिए मचलने लगे हैं। छोटी रिवाल्वर जैसी पिचकारी से लेकर मशीनगन जैसी स्टाइल की पिचकारियों के साथ टैंक लटकाकर रंग छोडऩे वाली पिचकारियां भी बाजार में अलग-अलग तरह की उपलब्ध हैं।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *