देवता और बनार पंचायत में लगाया गया शिविर
पहले दिन जिले में 403 किसानों ने कराया पंजीकरण
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली-बहरोड़ जिले में बुधवार को फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का आगाज कर दिया गया है। कोटपूतली क्षेत्र में देवता और बनार ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें जिले भर में कुल 403 किसानों के पंजीकरण किए गए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश सहारण ने किसानों को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किय हैा। एडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शिविर में समुचित व्यवस्थाएं बनाए रखें, ताकि इसका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने किसानों से अपने परिचित किसानों को शिविर के बारे में जानकारी देने की अपील करते हुए बताया कि किसानों को उनके द्वारा दिए गए पूरे विवरण को डिजिटल रूप में संकलित किया जाकर आधार आधारित एक 11 अंकों की यूनिक आईडी आवंटित की जाएगी, जिससे किसान डिजिटल रूप से अपनी पहचान प्रमाणित कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि शिविर में किसान आईडी तैयार करने के साथ-साथ प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, मुख्यमंत्री आरोग्य आयुष्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मंगला पशु बीमा योजना, पशु टीकाकरण, पशु चिकित्सा एवं उपचार सहित पशु पालन विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहित अन्य विभागों की योजनाओं से भी किसानों को लाभांवित किया जा रहा है।