कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राजस्थान के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय कार्यक्रमों की शुरुआत मंगलवार को महिला सम्मेलन से हुई, जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया। राज्य सरकार के नेतृत्व में 30 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पंचायत समिति के सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने की। कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से राज्य स्तरीय समारोह से भी जुड़ा। इस दौरान एसडीएम बृजेश कुमार चौधरी, डीएसओ शशिशेखर शर्मा, विद्युत निगम के एसई मनोज गुप्ता, उप निदेशक सतपाल यादव सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना एवं देवनारायण योजना के तहत छात्राओं को स्कूटी वितरित की गई। इसके अलावा ऊर्जा विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सौर घर योजना के तहत महिलाओं को इंडक्शन कुक टॉप प्रदान किए गए। कलेक्टर ने सोलर दीदी योजना, बर्तन बैंक योजना एवं अन्य महिला सशक्तिकरण योजनाओं के संबंध में दिशा-निर्देश भी दिए।
राजस्थान दिवस की भव्य तैयारियां जारी
30 मार्च को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर राजस्थान दिवस का मुख्य आयोजन होगा, जिसके तहत सांस्कृतिक, सामाजिक और विकासात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 31 मार्च तक उत्सव की धूम बनी रहेगी, जिसमें हर नागरिक को प्रदेश के विकास में अपनी भागीदारी निभाने की अपील की गई है।
Share :