विधायक बोले- जरुरतमंदों की सेवा सभ्य समाज का कर्तव्य
नारेहड़ा में 28 फरवरी तक चलेगा शिविर
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
अल्ट्राटेक कम्यूनिटी वेलफेयर फाउण्डेशन मोहनपुरा, राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी तथा जिला अंधता स्वास्थ्य समिति जयपुर के आर्थिक सहयोग से ग्राम नारेहड़ा स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में विशाल निशुल्क नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर का आगाज हुआ। शिविर का उद्घाटन विधायक हंसराज पटेल, जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल तथा अल्ट्राटेक के इकाई प्रमुख नीतिन दुराफे ने फीता काटकर किया। इस दौरान विधायक पटेल ने कहा कि जरुरतमंदों की सेवा सभ्य समाज का कर्तव्य है। प्रत्येक वर्ग को आगे बढक़र योगदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नारेहड़ा क्षेत्र में इतने विशाल कैम्प का आयोजन पहली बार किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ लेने की बात कही। कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने कहा कि ऑपरेशन से घबराने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि वर्तमान में अति आधुनिक तकनीकी का उपयोग किया जा रहा है। इकाई प्रमुख नितिन दुराफे ने कहा कि शिविर में मरीजों के रहने व खाने की उत्तम व्यवस्था की गई है। साथ ही मरीजों को वाहन सुविधा भी प्रदान की जा रही है। इस दौरान एसडीएम बृजेश कुमार चौधरी, डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक, थानाधिकारी बाबूलाल मीणा, ब्लाक सीएमएचओ डा.पूरणचंद गुर्जर, डीएनओ रविकांत जांगिड़, सीएचसी प्रभारी डा.अनिल यादव, संदीप शर्मा, अविनाश चौधरी समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
15 दिन में 500 गांवों में पहुंची टीम
सीएसआर विभाग के प्रबंधक राजेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि आसपास की तहसीलों में शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। पिछले 15 दिनों में प्रचार टीमों ने कोटपूतली, पावटा, बहरोड़, बानसूर, नीमकाथाना तथा पाटन तहसीलों के 500 से अधिक गांवों में जनसंपर्क किया, जिनमें से 120 गांवों से मोतियाबिंद के ऑपरेशन वाले लोगों को चिन्हित किया गया।
पहले दिन 352 मरीजों की जांच
शिविर में प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डा.सुधीर गुप्ता व उनकी टीम द्वारा सेवाएं दी जा रही है। पहले दिन शिविर में कुल 352 मरीजों की आंखों की जांच कर दवाईयां वितरित की गई, जिनमें 110 व्यक्तियों को चश्में भी दिए जायेंगे, जबकि ऑपरेशन के लिए कुल 58 मरीजों को भर्ती किया गया। शिविर का समापन 28 फरवरी को होगा। शिविर में स्वास्थ्य विभाग, स्काउट संघ समेत अनेक संस्थाओं के लोग अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
Share :