KOTPUTLI-BEHROR: सार्वजनिक स्थलों पर छाया-पानी की व्यवस्था शुरु

KOTPUTLI-BEHROR: सार्वजनिक स्थलों पर छाया-पानी की व्यवस्था शुरु

जिला कलेक्टर के निर्देश पर सक्रिय हुआ जिला प्रशासन

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
भीषण गर्मी से आमजन को राहत देने के लिए जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा कोटपूतली व पावटा बस स्टैंड सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर छाया और शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई है। स्वायत्त शासन विभाग के सहयोग से इन स्थानों पर शेडनेट लगाकर तपती धूप से बचाव किया जा रहा है तो वहीं पानी के मटकों की स्थापना कर आमजन को ठंडा और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी आवश्यक स्थानों पर समुचित छाया व नियमित जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके अतिरिक्त, पीएचईडी विभाग को जिलेभर में निर्बाध जलापूर्ति, टैंकर, ट्यूबवेल और हैंडपंप की सुदृढ़ व्यवस्था तथा बिजली विभाग को सुचारु विद्युत आपूर्ति और त्वरित शिकायत निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालयों में पक्षियों के लिए परिंडे और पशुओं के लिए खेलियों में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं और इस मुहिम में जनसहभागिता बढ़ाने हेतु आमजन को भी प्रेरित करने का आह्वान किया गया है।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *