खाली बक्सा खेतों में मिला
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के नंगल पंडितपुरा ग्राम स्थित हनुमान गुर्जर की ढाणी में एक सनसनीखेज चोरी की वारदात सामने आई है, जहां अज्ञात चोरों ने एक मकान को निशाना बनाकर लाखों रुपए के आभूषण और नगदी चुरा ली। चोरी की यह घटना रात करीब दो बजे की बताई जा रही है, जब घर के सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे। पुलिस के अनुसार, दीपक मीणा पुत्र गिरिराज प्रसाद मीणा, जो वर्तमान में हनुमान गुर्जर की ढाणी, बाला का नांगल में मकान बनाकर रह रहे हैं, उनके घर में मोटरसाइकिल सवार अज्ञात चोर दाखिल हुए। चोरों ने घर के अंदर घुसकर वहां रखा एक बक्सा चुरा लिया। दीपक मीणा ने बताया कि उस बक्से में 2 मंगलसूत्र, 1 जोड़ी झूमकी, 1 जोड़ी कुंडल, चांदी की 2 जोड़ी पाजेब, 3 हाथ में पहनने वाली घडिय़ां और 35 हजार रुपए नकद रखे हुए थे, जिसे चोर ले उड़े। चोरी के बाद चोरों ने बक्से को पास ही स्थित पावर ग्रिड के पीछे खेतों में फेंक दिया और उसमें रखे सभी जरुरी कागजात वहीं छोड़ गए। सुबह जब परिजनों ने बक्सा गायब पाया और खेतों में टूटा हुआ बक्सा देखा, तब जाकर पूरी वारदात का पता चला। उन्होंने तुरंत कोटपूतली पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरु कर दी है। कोटपूतली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेेज खंगालने शुरु कर दिए हैं।