KOTPUTLI-BEHROR: शराब पीने से रोका तो बदमाशों ने ढाबे में की तोडफ़ोड़

KOTPUTLI-BEHROR: शराब पीने से रोका तो बदमाशों ने ढाबे में की तोडफ़ोड़

40 हजार लूटे, संचालक को भी पीटा

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जयपुर-दिल्ली हाईवे पर स्थित आशीर्वाद पंजाबी ढाबे पर बदमाशों ने जबरदस्त उत्पात मचाया। होटल संचालक द्वारा ढाबे पर शराब पीने से रोके जाने पर करीब एक दर्जन बदमाशों ने ढाबे में घुसकर तोडफ़ोड़, मारपीट और लूटपाट की। बदमाशों ने होटल के कंप्यूटर, एलईडी और अन्य सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया, साथ ही गल्ले से 40,000 लूट लिए। इस हमले में ढाबे को करीब 5 लाख का नुकसान हुआ है।

पहले झगड़ा फिर तोडफ़ोड़

परिवादी राजेंद्र यादव ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि पृथ्वी और सचिन नामक युवक अपने कुछ साथियों के साथ ढाबे पर ट्रकों की पार्किंग के पास शराब पी रहे थे। जब उसके बेटे विकास ने उन्हें मना किया तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर होटल के कर्मचारी बीच-बचाव करने आए, लेकिन बदमाशों ने गाड़ी से उन्हें कुचलने की कोशिश की और धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। कुछ देर बाद ही पृथ्वी और सचिन तीन गाडिय़ों में 15-20 नकाबपोश बदमाशों को लेकर लौटे, जिनके हाथों में लाठियां, डंडे और सरिए थे। आते ही उन्होंने गाली-गलौच करते हुए होटल पर हमला बोल दिया। बदमाशों ने होटल के बाहर रखी टेबल-कुर्सियां तोड़ दी, होटल के गेट पर लगे कंप्यूटर और एलईडी स्क्रीन को भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों में यह पूरी घटना कैद हो गई। फुटेज में साफ दिख रहा है कि बदमाशों का झुंड दौड़ता हुआ होटल के अंदर घुसता है और टेबल-कुर्सियों को तोडऩा शुरु कर देता है। इस दौरान उन्होंने होटल संचालक को भी जमकर पीटा और जान से मारने की धमकी दी। परिवादी ने बताया कि बदमाशों ने होटल में बेतहाशा तोडफ़ोड़ की और लूटपाट के बाद फरार हो गए।

पुलिस कर रही जांच जल्द होगी गिरफ्तारी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर ली है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की बात कही है। डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक का कहना है कि आरोपियों को पकडऩे के लिए टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही सभी दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ज्ञात रहे कि यह कोई पहली घटना नहीं है जब हाईवे पर इस तरह की गुंडागर्दी हुई हो। स्थानीय लोगों और ढाबा संचालकों का कहना है कि शराब के नशे में हाईवे पर हंगामा करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है।

Share :

61 Comments

  1. Canadian pharmacy prices: MapleCareRx – Canadian pharmacy online

  2. discreet delivery for ED medication: EverLastRx – how to order Cialis online legally

  3. buy penicillin alternative online: amoxicillin uk – Amoxicillin online UK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *