जोधपुरा में जारी आंदोलन का मामला
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के जोधपुरा गांव में सीमेंट प्लांट के खिलाफ जोधपुरा संघर्ष समिति द्वारा दिया जा रहा धरना रविवार को लगातार 794वें दिन भी लगातार जारी रहा। धरनार्थियों ने रविवार को शाहपुरा पहुंचने पर प्रदेश के यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा और विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़ का स्वागत किया। इस मौके पर धरनार्थियों ने यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा को ज्ञापन भी सौंपा। साथ ही विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़ द्वारा समिति की मांगों को जायज मानते हुए राजस्थान विधानसभा में उठान और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए पैरवी करने पर उनका आभार भी जताया किया। इस दौरान समिति उपाध्यक्ष सतपाल यादव, सचिव कैलाश यादव, भूपसिंह धानका, दिनेश यादव, रामावतार यादव, मूलचंद योगी, विजय यादव, लीलाराम यादव समेत अनेक लोग मौजूद रहे।