KOTPUTLI-BEHROR: खेल प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने लगाया जोर

KOTPUTLI-BEHROR: खेल प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने लगाया जोर

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के हंस पीजी कॉलेज में शनिवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाईयों के तत्वावधान में खेल-सप्ताह का आयोजन किया गया। इस दौरान प्राचार्य डा.एसके शर्मा ने खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक समय था, जब लोग कहा करते थे कि खेलोगे-कूदोगे तो होगे खराब, पढ़ोगे-लिखोगे तो बनोगे नवाब, लेकिन आज जमाना बदल गया है। आज नवाबों के बच्चे उन स्कूलों में पढ़ते हैं, जहां खेल-खेल में शिक्षा देने का प्रबंध होता है।

इस दौरान एनएसएस की तीनों इकाईयों ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कार्यक्रम में रस्सा-कसी, दौड़ प्रतियोगिता, बॉलीबाल प्रतियोगिता, बैडमिंटन प्रतियोगिता, खो-खो, कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी सरोज यादव, विजय सिंह, अजय सुरेलिया, रामेश्वर सैनी, कालूराम सैनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *